Saturday, April 19, 2025

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी संग रचा सांप वाला मर्डर प्लान! गला दबाकर मार डाला, शव के नीचे छोड़ा ज़िंदा सांप! पोस्टमार्टम ने खोली पूरी साजिश!

मेरठ। मेरठ के बहसूमा इलाके में एक पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति का कत्ल कर दिया। फिर वारदात को ‘सांप का हादसा’ बना दिया। पोस्टमार्टम ने कातिल पत्नी के इस हैरान कर देने वाली साजिश का पर्दाफाश कर दिया। गांव अकबरपुर सादात में रविवार सुबह 25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश उसके बिस्तर पर पड़ी मिली थी। हैरानी की बात ये थी कि शव के नीचे एक ज़िंदा सांप दबा था और शरीर पर डसने के कई निशान थे। परिजन यही समझ बैठे कि सांप के डसने से मौत हुई है।

मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग

सपेरा बुलवाया गया, सांप पकड़ा गया और सबको यकीन हो गया कि हादसा है। लेकिन पोस्टमार्टम ने खोल दी साजिश की परतें बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस भी हैरान रह गई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत दम घुटने से हुई है, यानी उसे गला दबाकर मारा गया था। यहीं से शक की सुई घूमी पत्नी रविता और उसके आशिक अमरदीप की तरफ। गूगल-यूट्यूब पर खंगाली ‘मर्डर प्लानिंग’

मुज़फ्फरनगर में गरीब बर्फ वाले ने मांग ली साईड, दबंगो ने ट्रैक्टर से कुचल दिया ठेला, घर में घुसकर मचा दिया तांडव !

पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आया। अमरदीप ने पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा के एक सपेरे से 1000 रुपये में ज़हरीला वाइपर सांप खरीदा। दोनों ने गूगल और यूट्यूब की मदद से सीखा कि हत्या को कैसे हादसा बनाया जा सकता है। फिर रात में अमित की गला दबाकर हत्या की गई और उसके शव के नीचे ज़िंदा सांप को छोड़ दिया गया। गला दबने से मर चुके अमित को सांप ने कई बार काटा, जिससे शरीर पर डसने के निशान आ गए।

मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहा है चोरों का आतंक, एक ही रात में 8 किसानों की ट्यूबवेल से लाखों का सामान चोरी

प्लान बिल्कुल फिल्मी था, पर सच छुप नहीं सका। गांव वालों को था शक, रिश्ते की पहले से थी भनक अमित और अमरदीप एक साथ मजदूरी करते थे। अमरदीप का घर आना-जाना बढ़ा तो रविता के साथ नज़दीकियां भी बढ़ गईं। गांव वालों को इस रिश्ते की खबर थी और अमित की मौत पर उन्होंने पहले ही दिन सवाल खड़े कर दिए थे। एसएसपी बोले हत्या थी, हादसा नहीं! “पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की थी। खुद को बचाने के लिए हत्या को सांप के डसने जैसा दिखाया गया। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

यह भी पढ़ें :  दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बंगाल हिंसा को बताया 'शर्मनाक', ममता बनर्जी की भूमिका पर उठाए सवाल

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय