लखनऊ। होली के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। होलिका दहन से पूर्व प्रदेश की अधिकांश मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
होली का त्यौहार और जुमा एक ही दिन पढ़ने से पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही हैं। त्यौहार को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए जिलों में हुई पीस कमेटी की बैठकों में यह निर्णय लिया गया है कि रंग चलने व जिस शहरों में जुलूस निकलेगा उस इलाके की मस्जिदों को कवर कर दिया जाएगा। साथ ही नमाज का भी समय बदला गया है।
मुज़फ्फरनगर में देवता पूजने को लेकर कहासुनी, भाई ने सिर में डंडा मारकर की बहन की हत्या
यूपी के सम्भल में जामा समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाएगा। इसके अलावा शाहजहांपुर में ‘लाट साहब‘ का बहुत बड़ा जुलूस निकलता है। इस दौरान जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली 32 मजिस्दों को आपसी सहमति से ढक दिया गया है। ऐसे कई शहरों में किया गया है।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने पहले ही पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि होली पर हुड़दंग करने वालाें से सख्ती से निपटा जाए। त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की इजाजत न दी जाए। जिन जगहों पर होलिका दहन, जुलूस निकलते हैं वहां पर फोर्स तैनात किए जाए।
उन्होंने कहा कि होली पर्व शुक्रवार (जुमे) के दिन पड़ने के चलते प्रशासनिक अधिकारी सभी धर्मगुरुओं, आयोजकों के साथ बैठक कर लें। इनकी ओर से त्याैहार से संबंधित बतायी गई सारी समस्याओं का पहले से निस्तारण कर लिया जाए।
मुज़फ्फरनगर में महिलाओं ने किया होली का पूजन, रात में किया गया होलिका दहन
मिश्रित आबादी के क्षेत्रों के जुलूस के मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखते हुए उन पर कार्रवाई करें।
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होली पर्व के मद्देनजर रमजान के दूसरे जुमा की नमाज के समय में तालमेल रखने को लेकर की गयी अपील का असर हुआ है। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमा की नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है।
कांग्रेस पार्षद नदीमउद्दीन पर फायरिंग के आरोप में पूर्व सपा पार्षद असद कमाल गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि जैसा कि 14 मार्च, शुक्रवार के दिन होली का त्योहार है। उसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है। इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी कर जुमा की नमाज का समय आगे बढ़ा दिया है। फिरंगी महली ने कहा कि हम जुमा की नमाज का समय बदल रहे हैं तो हमारे हिंदू भाइयों ने भी कई जगहों पर होली के जुलूस का समय बदल दिया है। आपसी सौहार्द की यही पहचान है।
50 हजार रुपये KG की गोल्डन गुजिया को देख लोग हैरान
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में होली के आयोजन को देखते हुए ज्यादातर मस्जिद कमेटियों ने मस्जिदों के ऊपर तिरपाल लगाने का निर्णय लिया है। परिणाम स्वरूप मस्जिदों पर तिरपाल या चादर लगाए जा रहे हैं। होली के अवसर पर मस्जिदों के आसपास प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे हैं।