मुजफ्फरनगर। दीपावली त्यौहार आते ही पुलिस प्रशासन की छापेमारी तेज हो गई है। ऐसी ही एक छापामार कार्रवाई में थाना नई मंडी पुलिस ने आज साउथ भोपा रोड पर माढ़ी की धर्मशाला के पास एक गोदाम पर छापा मारा और वहां कई कुंतल पटाखे जब्त कर लिए जो दीपावली के लिए लाकर रखे गए थे।
पुलिस ने इस मामले में अंकित विहार निवासी राजीव पाल पुत्र मदन को 114 किलो पटाखों के साथ गिरफ्तार दिखाया है। पुलिस के मुताबिक इसने साउथ भोपा रोड पर किराए पर यह गोदाम लिया हुआ था जिसमें एक कुंतल से ज्यादा पटाखे मिले हैं।
दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह गोदाम भारतीय जनता पार्टी के एक सभासद ने किराए पर लिया था और इस गोदाम में उनके ही कई कुंतल पटाखे रखे हुए थे, लेकिन बाद में पुलिस ने केवल नौकर को गिरफ्तार दिखा दिया है, जबकि भाजपा सभासद व उनके पार्टनर्स के नाम लिखा पढ़ी से गायब हो गए हैं।
नई मंडी की घनी आबादी के बीच एक कुंतल से ज्यादा विस्फोटक पदार्थ रखने के मामले में पुलिस को सख्त कदम उठाना चाहिए और फायर ब्रिगेड को भी कार्रवाई करनी चाहिए कि आखिर घनी आबादी के बीच यह पटाखे भंडारण कैसे किए गए थे।
कानूनन तो पुलिस को उस गोदाम के मालिक के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, जिसने घनी आबादी के बीच विस्फोटक सामग्री रखने के लिए गोदाम किराए पर दिया है और आसपास वालों की जान के लिए बड़ा खतरा पैदा कर दिया है ।