मुजफ्फरनगर। होली और रमजान के जुम्मे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा दिए गए बयान पर राजनीतिक सरगर्मियां जहाँ तेज हो गई हैं,तो वहीं इस मामले में संभल सीओ अनुज चौधरी के भाई व सदर ब्लाक के प्रमुख अमित चौधरी ने कहा है कि अनुज चौधरी सच्चा देश प्रेमी और एक शेर है,उसे सुरक्षा की कोई जरुरत नहीं क्योंकि वो तो खुद दूसरों की सुरक्षा करता है।
अमित चौधरी ने कहा कि विपक्ष द्वारा उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। लगता है कि जैसे पूरे मामले की स्क्रिप्ट रामपुर से लिखी गयी हो।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
सीओ सम्भल अनुज चौधरी के भाई अमित चौधरी ने बताया कि वह बयान तो आप सभी ने देखा होगा ।मुझे लगता है कहीं ना कहीं समाज हित में उन्होंने इस तरह का बयान दिया होगा जिस क्षेत्र की उनके ऊपर जिम्मेदारी है क्योंकि वहां पर कोई इस तरह की स्थिति पैदा ना हो क्योंकि 3 महीने पहले वहां पर इस तरह की स्थिति पैदा हुई थी। वह स्थिति किस तरह मैनेज हो इन सब परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था कैसे कायम हो, वहां पर शांति व्यवस्था बनी रहे उसी के आधार पर उन्होंने इस तरह का बयान दिया होगा। लेकिन उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है विपक्ष के द्वारा । विपक्षी पार्टियों का तो यह एजेंडा है क्योंकि उत्तर प्रदेश में तो शांति व्यवस्था का अच्छा माहौल है। वहां पर शांति समिति की एक बैठक थी और मैंने भी वह पूरा बयान सुना है ।उस शांति समिति की बैठक में हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के बराबर के लोग थे। लेकिन आज मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर काफी लोग उनके समर्थन में है। लेकिन कुछ लोगों की जहनियत ही ऐसी है कि वह उस बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और बुरा बता रहे हैं। और यह भी है कि हम लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां की जो भाषा है वह खड़ी भाषा है जैसी हमारी भाषा है,हम वैसा ही तो बोलेंगे,हम इंग्लैंड के नहीं है जो हम इंग्लिश बोलेंगे। हम अपनी भाषा कैसे चेंज कर सकते हैं हम यहीं पर पैदा हुए हैं और हमारी भाषा भी इस तरह की है अब पता नहीं किसी को वह भाषा कैसी लगी होगी अच्छी लगी होगी या बुरी लगी होगी। वह विषय उनकी सोच के ऊपर निर्भर करता है। मुझे तो लगता है कि यह पूरी की पूरी स्क्रिप्ट रामपुर से लिखी गई है और रामपुर से शुरू होने के बाद इस स्क्रिप्ट ही कहा जाएगा।
उन्होंने कहा कि एक पुलिस वाला अपनी नौकरी कर रहा है शांति व्यवस्था बनाने के लिए काम कर रहा है और उनको गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मुझे तो लगता है कहीं ना कहीं यह विपक्ष का ही षड्यंत्र है। भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का पुलिस अधिकारी को बदनाम करने का ।
उन्होंने कहा कि रामगोपाल यादव बड़ी उम्र के हैं अब मैं उनके लिए क्या कह सकता हूं वह लोग अपनी मानसिकता दर्शा रहे हैं कि उनकी सरकार आई तो वह पुलिस अधिकारी को जेल में भेज देंगे।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं क्योंकि वह तो खुद दूसरों को सुरक्षा देते हैं और मेरा भाई अनुज चौधरी शेर है शेर को सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ती।