देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश में सुबह 10 बजे तक कुल 11.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान उधमसिंहनगर में 13.89 प्रतिशत रहा, जबकि चमोली जिले में सबसे कम 9.14 प्रतिशत मतदान हुआ। पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह मतदान कम रहने की वजह ठंड को बताया जा रहा है।
वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर बड़ा खुलासा, 78% सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का दावा
सुबह मतदान शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगनी शुरू हो गईं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सुबह 10 बजे तक जारी मतदान प्रतिशत में अल्मोड़ा जिले में 11.58, बागेश्वर 12.99, चमोली 9.14, चंपावत 12.7, देहरादून 10.5, हरिद्वार 13.3, नैनीताल 10.94, पौड़ी गढवाल 11.96, पिथौरागढ़ 10.82, रुद्रप्रयाग 10.7, टिहरी गढ़वाल 9.67, उधमसिंहनगर 13.89 और उत्तरकाशी जिले में 10.84 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उधर चंपावत जिले के लोहाघाट के कचहरी वार्ड में सुबह 8ः00 बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदान को लेकर उपयोग की जा रही स्याही को लेकर उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज की। इस पर मतदान रोकना पड़ा। उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई कि मतदान के लिए प्रयोग में लाई जा रही स्याही मतपत्र पर फैल रही है।
उन्होंने आशंका जताई कि इससे मतपत्र अवैध घोषित किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों की आपत्ति के बाद जोनल मजिस्ट्रेट ने मतदान रोक दिया। सूचना पर मौके पर लोहाघाट के तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच की और उसके बाद कहा कि मतपत्र स्याही नहीं फैल रही है और कोई भी मत अवैध घोषित नहीं किया जाएगा। इसके बाद सभी की सहमति के बाद मतदान को दोबारा से शुरू किया गया।
मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी को मारी गोली, 18 किलोमीटर किया पीछा, पुलिस में मच गया हड़कंप
इस बीच, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के वार्ड नंबर 27 जीवानंदपुर बूथ पर मतदान किया।