Friday, March 28, 2025

मुज़फ्फरनगर में आरएसएस के पदाधिकारी को मारी गोली, 18 किलोमीटर किया पीछा, पुलिस में मच गया हड़कंप

मोरना। आधी रात मुजफ़्फरनगर से भोपा जा रहे संघ पदाधिकारी की कार का बाईक सवारों युवकों ने 18 किलोमीटर तक पीछा कर कार को रुकवाने का प्रयास कर उन पर गोली भी चला दी। प्रमुख संघ पदाधिकारी के साथ घटी घटना से सनसनी फैल गयी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया।

शामली में कग्गा गैंग से मुठभेड़ में घायल सब इंस्पेक्टर शहीद,गांव मसूरी में शोक, घर पहुंचने लगे रिश्तेदार

भोपा निवासी सेवादास राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में सहप्रांत कार्यवाह के महत्वपूर्ण पद पर हैं। सोमवार को वह दिल्ली में  आयोजित कार्यक्रम में  भाग लेकर वापस लौट रहे थे। रात्रि मे उन्होंने मुजफ़्फरनगर निवासी एक व्यक्ति को भोपा बस अड्डे पर छोड़ दिया। तभी पास में विश्वकर्मा चौक पर खडे बाईक सवार युवकों ने अचानक उनका पीछा शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर बाईक सवारो ने दबँगई दिखाते हुए हाथ के संकेत से कार को रुकवाने का प्रयास किया। न रुकने पर कार पर किसी वस्तु से वार भी किया तथा उन पर गोली से फायर भी कर दिया।

गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर व हरिद्वार से जोड़ने की कपिल देव ने की मांग, योगी ने दी सर्वे की सहमति

बाईक सवारो द्वारा लगातार पीछा करने से किसी खतरे को भाँप कर सेवादास द्वारा भोपा पुलिस को सूचना दी गयी। त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस ने संदिग्ध बाईक सवारो को भोपा में नहर पुल के पास से पकड़ लिया। उन्होंने 18 किलोमीटर तक संघ पदाधिकारी का पीछा भी किया।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान विशाल पुत्र धनपाल निवासी बुड़ीना कलां थाना तितावी व लक्ष्य मलिक पुत्र जितेंद्र मलिक निवासी महावीर चौक थाना सिविल लाइन मुजफ़्फरनगर के रूप मे हुई, जिनके पास से एक तमंचा 315 बोर व कारतूस को बरामद किया गया।

अलमासपुर में भूमाफियाओं का काला खेल,पहले फर्जी वसीयत, फिर की प्रोपर्टी मालिक की हत्या

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। संघ पदाधिकारी की कार का भोपा तक पीछा करने व आकरण ही उनकी कार पर फायर झोंकने की घटना को ग्रामीण बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। संघ के एक बड़े पदाधिकारी को आतंकित करने के पीछे आरोपियों का क्या उद्देश्य था, यह रहस्य बना हुआ है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय