मेरठ। पहली बार स्कूल जा रहे पांच साल के मासूम को ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना थाना मवाना क्षेत्र के मटौरा गांव की है। जहां पर घर से पैदल पहली बार स्कूल जा रहे मासूम वैभव की सड़क हादसे में मौत हो गई। ई-रिक्शा ने मासूम को टक्कर मारी इसके बाद वो पलट गया। ई-रिक्शा के नीचे दबने से मासूम वैभव की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
बच्चे की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने मवाना-जयसिंहपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी लाइनें गए गईं। सूचना पर पहुंचे मवाना एसडीएम और सीओ मवाना ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद परिजनों ने शव को उठने दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मटौरा निवासी युवक मुकेश कुमार का पांच साल का बेटा वैभव सुबह सवा आठ बजे आसपास के तीन-चार बच्चों के साथ स्कूल के लिए जा रहा था। बच्चे जैसे ही सड़क पर पहुंचे तो गांव मीवा निवासी एक चालक ई-रिक्शा को लापरवाही से चलाते हुए वैभव को टक्कर मार दी। इसके बाद हड़बड़ाहट में ई-रिक्शा के चालक ने तेज ब्रेक लगाए। जिससे ई-रिक्शा मासूम वैभव के ऊपर पलट गया। हादसे के बाद मौके से चालक फरार हो गया। ई-रिक्शा के नीचे दबे वैभव को लोगों ने बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।