मेरठ। मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के सकौती टांडा निवासी पूर्व सैनिक मुकेश की हत्या करके शव को बाइक पर लादकर सकौती-महलका मार्ग पर ईंख के खेत में फेंका गया था। बाइक सवार दो हत्यारोपी पास ही पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए।
पुलिस ने फुटेज ले ली है और इसके जरिए हत्यारोपियों की पहचान कराकर का प्रयास कर रही है, मगर अभी तक दोनों हत्यारोपियों को पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने मुकेश के साथ मोदीपुरम में काम करने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
शनिवार को मुकेश मजदूरी करने के लिए मोदीपुरम गया था, मगर लौट कर नहीं आया। उसी रात उसकी हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने उसका शव महलका-सकौती मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास ईख के खेत में फेंक दिया था। रविवार सुबह उसका शव पड़ा मिला था। मृतक की पत्नी रेणु ने अज्ञात में हत्या का मामला फलावदा थाने में दर्ज कराया है।