मेरठ। नेशनल हाईवे 58 पर रात रिटायर्ड फौजी ने टूरिस्ट बस पर फायरिंग कर दी। फौजी के गोलियां चलाते ही छात्रों में दहशत फैल गई। गोली से बचने के लिए बस में मची भगदड़ के दौरान एक छात्र के पेट को गोली छूकर निकल गई। जिससे छात्र घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में रिटायर्ड फौजी को हिरासत में ले लिया है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के छात्र राजवीर, अंश, हृदय गुप्ता, नील, दिव्यांश, बगेश सहित एक दर्जन से अधिक छात्र घूमने के लिए ट्रैवल बस बुक कर मंसूरी गए थे। सभी लोग रविवार देर रात बस से वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
बस चालक अनुज ने बताया कि पल्लवपुरम फेस दो के सामने फ्लाईओवर के ऊपर वैगनआर चालक जोमैटो वाले से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसका छात्रों ने वैगनआर चालक से विरोध जताया था। आरोप है कि गुस्साए चालक ने छात्रों के ऊपर लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए उर्वरक, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
फायरिंग होते देख छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र जान बचाने के लिए बस के अंदर छिप गए। इस दौरान एक गोली छात्र हृदय गुप्ता के पेट को छूकर निकल गई। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।