नयी दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को रेलों में कुल्हड़ में चाय उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा गया कि इस व्यवस्था को सख्ती से बहाल किया जाना चाहिए।
मुजफ्फरनगर: नई मंडी में डॉगी पर खौलता पानी डालने से मौत, महिला पर केस दर्ज
भारतीय जनता पार्टी के अनिल फिरोजिया ने शून्यकाल में यह मामला उठाया और रेलों में कुल्हड़ में चाय उपलब्ध कराने का सरकार से अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अब चाय डिस्पोजल प्लास्टिक के गिलास में दी जाती है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रेलों में चाय फिर से कुल्हड़ में देने की व्यवस्था शुरू की जाये, ताकि पर्यावरण स्वच्छ रहे और कुल्हड़ बनाने वालों का कारोबार अच्छा चल सके।
कांग्रेस के मनोज कुमार ने अपने साथ मारपीट करने का मामला उठाया और कहा “अपराधी मेरी और मरे भाई की हत्या कर सकते हैं। मैं दलित का बेटा हूं, मै गरीब हूं। मेरी रक्षा कीजिए। अपराधियों ने हम पर हमला किया है।” सासाराम के सांसद ने कहा कि उनके भाई काफिले में जा रहे थे, लेकिन एक स्कूल के पास उन पर हमला हुआ तो वह खुद बीच बचाव के लिए गये। इस पर बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा है।
भोपा पुलिस पर थर्ड डिग्री का आरोप, पीड़ित युवकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष से की न्याय गुहार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनिवाल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और राजस्थान में इन घटनाओं में तेजी आई है। कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है इसलिए पुलिस को तुरंत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए।