शामली। जनपद में एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक पुलिस कर्मी दबंग अवतार में दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी व तीन व्यक्ति खड़े दिखाई दे रहे हैं। जहाँ एक पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को पैर में गोली मारने की धमकी देते हुए खाकी को शर्मसार कर रहा है। वही पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए धमकी बाज पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच क्षेत्राधिकार को सोप दी गई है।
आपको बता दें पूरा मामला शामली थाना कैराना क्षेत्र के कस्बा कैराना का है। जहाँ एक धमकी बाज पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी व तीन व्यक्ति किसी दुकान के सामने खड़े हुए हैं। जिसमें एक पुलिसकर्मी दबंग अवतार में बीच में खड़े व्यक्ति को मां बहन की गलियां सुनाते हुए धमकी दे रहा है कि तुम अभी मेरे साथ चलोगे नहीं तो पैर में गोली मार कर गोकशी में लाद दूंगा।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
वही पुलिस कर्मी का यह दबंग अवतार दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम का कहना है कि एक आरक्षी मेले में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में एक नामित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु गया था। जिसके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है और मामले की जांच सीओ कैराना को सौंप दीं है।