गाजियाबाद। दो और सोसायटी में पानी के नमूने फेल हो गए हैं। ये सोसायटी हैं फरुखनगर स्थित भारत सिटी और वसुंधरा की आलिव काउंटी। दोनों जगह पानी में कुल घुले हुए ठोस पदार्थ (टीडीएस) की मात्रा मानक से अधिक पाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों सोसायटी की नोटिस जारी किया गया है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि भारत सिटी से दो और ऑलिव काउंटी सोसायटी से तीन नमूने लिए गए थे। दोनों सोसायटी के प्रबंधक को नोटिस जारी कर पानी की गुणवत्ता सुधार के लिए कहा गया है। अगर सुधार नहीं हुआ तो प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। दोनों जगह पानी के नमूने फिर से लेकर जांच कराई जाएगी।