मुज़फ्फरनगर। जनपद के डीएम कार्यालय पर आज व्यापारियों ने भामाशाह जयंती को लेकर व्यापारी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी से घोषित करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान जानकारी देते हुए श्याम सिंह सैनी ने कहा कि आज जो हमने ज्ञापन सौंपा है।
वह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में भामाशाह जयंती को व्यापारी दिवस घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम आज डीएम को ज्ञापन सौंपा है कि जैसे शहीद दिवस है, योग दिवस है व कर्मचारियों का दिवस है तो ऐसे ही भामाशाह कि जयंती को भी व्यापारी दिवस के रूप मे घोषित किया जाए इसलिए आज हमने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।