शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के जिला मंत्री विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी को लेकर आर्य समाज के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को दर्जनों महिलाएं और पुरुष आर्य समाज मंदिर के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपर जिलाधिकारी (ADM) को ज्ञापन सौंपकर बीजेपी नेता की रिहाई और उन पर लगी फर्जी धाराओं को हटाने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के गंदी चौक स्थित कुटी मंदिर की दुकानों को लेकर व्यापारी और साधुओं के बीच विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पुलिस ने बीजेपी जिलामंत्री विवेक प्रेमी को गिरफ्तार कर उन पर गुंडा एक्ट और जिला बदर की कार्रवाई कर दी।
आर्य समाज के लोगों का कहना है कि विवेक प्रेमी एक राष्ट्रप्रेमी व्यक्ति हैं और उनका पूरा परिवार शहर के सम्मानित लोगों में गिना जाता है। ऐसे में पुलिस द्वारा उनके खिलाफ गुंडा एक्ट जैसी कड़ी धाराएं लगाना पूरी तरह गलत है।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि बीजेपी नेता पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आर्य समाज के लोग बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है और पुलिस अपने फैसले को सही ठहराने के लिए सबूत जुटाने में लगी हुई है।