Monday, April 21, 2025

शामली में महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के सम्मान में आप का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DM को सौंपा ज्ञापन

शामली। महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन संघर्ष पर आधारित एक फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ज़ोरदार प्रदर्शन किया। दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष सोराम सिंह के नेतृत्व में शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

ज्ञापन में मांग की गई कि महापुरुषों पर बनी फिल्म पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक तत्काल प्रभाव से हटाई जाए। आप नेताओं ने कहा कि यह न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, बल्कि देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का प्रयास भी है।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्रीबाई फुले ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जातिगत भेदभाव के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने समाज को नई दिशा देने के लिए अपने जीवन का बलिदान किया। ऐसे महापुरुषों की जीवनी पर फिल्म बनाकर युवाओं तक पहुंचाना जरूरी है ताकि वे प्रेरणा ले सकें और सामाजिक परिवर्तन का वाहक बन सकें।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

पार्टी नेताओं का कहना है कि फिल्म पर रोक लगाना बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह दर्शाता है कि सरकार खुद नहीं चाहती कि समाज सुधारकों की विचारधारा जनमानस तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड को लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  शामलीः थानाभवन चीनी मिल ने चुकाया 40 करोड़ गन्ना भुगतान, किसानों ने ADM का किया सम्मान

आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर इस फिल्म से रोक नहीं हटाई गई तो पार्टी देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही उन्होंने सरकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा और ऐतिहासिक तथ्यों के सही चित्रण को सुनिश्चित करने की मांग की।

इस अवसर पर पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने एक स्वर में सरकार से सेंसर बोर्ड की कार्रवाई पर पुनर्विचार की मांग की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय