शामली। थानाभवन चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2024-25 का देय गन्ना मूल्य भुगतान न किए जाने को लेकर किसानों द्वारा चलाए जा रहे धरने के बाद अब राहत की खबर आई है। अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह की मध्यस्थता से गत 8 अप्रैल 2025 को चीनी मिल ने 40 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया।
भुगतान होने के बाद गुरुवार को सैकड़ों किसान अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ADM संतोष कुमार सिंह का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। किसानों ने उनका आभार जताते हुए कहा कि यह भुगतान उनकी मेहनत का सम्मान है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि तय वादे के अनुसार शेष भुगतान भी समय से कराया जाएगा और चीनी मिल प्रशासन को नियमित भुगतान के लिए निर्देशित किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद
समारोह में बहादुर (कुड़ाना), लाला ठाकुर, हरेंद्र सिंह, संदीप, मुकेश, राजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।