Wednesday, April 23, 2025

श्री श्री रवि शंकर ने पहलगाम हमले की निंदा, बोले – आतंकवादी विचारधारा को जड़ से खत्म करना होगा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस संकट की घड़ी में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर ने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। श्री श्री रवि शंकर ने बुधवार को एक वीडियो संदेश जारी कर इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके साथ ही उन्होंने विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने की अपील की।

 

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

[irp cats=”24”]

 

उन्होंने कहा, “इस दुख और आक्रोश की घड़ी में, पूरी दुनिया को एक साथ आना चाहिए और आतंकवादियों को उनके असली स्थान पर लाना चाहिए। प्रत्येक समझदार व्यक्ति इसकी निंदा करेगा। लेकिन अब केवल निंदा करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि कार्रवाई की आवश्यकता है।” उन्होंने कहा, “हमें एक साथ आना होगा और उन लोगों को पूरी तरह से अलग-थलग करना होगा, जिनके दिमाग में आतंकवादी विचारधारा भरी गई है। ऐसी विचारधारा को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो।” उन्होंने आगे कहा, “निर्दोष लोगों की जिंदगियां इस अमानवीय व्यवहार का निशाना बन रही हैं, जिसे पूरी तरह से खत्म करना होगा।

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली

 

इस दुख की घड़ी में, आइए हम सभी पीड़ित परिवारों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।” श्री श्री रवि शंकर ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसी घटनाएं हमें कमजोर करने के बजाय हमारी एकता और मानवता की भावना को और मजबूत करें। आर्ट ऑफ लिविंग समुदाय ने भी इस दुखद समय में पीड़ितों के समर्थन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और समाज के सभी वर्गों से शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने की अपील की है। वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हम पहलगाम में हुई इस दुखद घटना से गहरे दुख में हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा

 

इस दुख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। ऐसे क्षणों में शब्द कम पड़ जाते हैं, लेकिन हमारी सामूहिक एकता और मानवता की भावना इस घाव को भरने में मदद कर सकती है। आइए, हम नफरत के खिलाफ एकजुट हों और मानवता की आवाज को और मजबूत करें।” आपको बताते चलें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने निशाना बनाते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत 16 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में स्थानीय निवासी समेत 20 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय