मुजफ्फरनगर। अटेवा/एनएम ओपीएस के अध्यक्ष विजय बंधु के आह्वान पर 25 फरवरी से 10 मार्च तक चलाये जा रहे भारत के सभी सांसदों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन के क्रम में रविवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद हरेंद्र मलिक को पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन दिया गया और लोकसभा में इस मुद्दे को और जोर शोर से उठाने का अनुरोध किया गया एवं देश के प्रधानमंत्री को सांसद के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में एक पत्र जारी कराया गया, जिसमें देश के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को पूर्व की भांति पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लाई गई, दोनों पेंशन में ही शिक्षकों कर्मचारियों का हित नहीं है, क्योंकि यह दोनों पेंशन योजनाएं बाजार आधारित है और बाजार के उतार-चढ़ाव में कर्मचारी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, जबकि उन्होंने अपने जीवन का अमूल्य समय देश व प्रदेश की सरकारी सेवाओं में लगा दिया है। यहां तक कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अर्धसैनिक बल के जवानों को भी पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित कर दिया गया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अर्ध सैनिक बल अपना जीवन न्यौछावर कर देश की सुरक्षा करते हैं। यह कैसा न्याय है? देश की परिसंपत्तियों पर प्रदेश व देश की जनता का अधिकार है, परंतु जिस प्रकार से सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है यह किसी भी दृष्टिकोण में उचित नहीं है।
अटेवा मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में जनपद के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने विधायक पंकज मलिक से भी अनुरोध किया है कि वह भी विधानसभा में यह मुद्दा जोर शोर से उठाएं और पुरानी पेंशन बहाल कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें। सांसद ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि वह पहले भी पुरानी पेंशन का मुद्दा संसद में उठाते रहे है और पुरानी पेंशन बहाल होने तक वह बार-बार इस मुद्दे को संसद में उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की चिंता को समझते है और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर भी इस माँग को पूरा करने के लिए आग्रह करेंगे।
सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: चार लेखपाल समेत आठ लोग हिरासत में, सीसीटीवी फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन शर्मा, महामंत्री मनोज कुमार, यशपाल अरोड़ा, डॉ दीपक गर्ग, रमेश चंद, विशाल भारद्वाज, सुनील पंवार, संजीव जावला, अक्षय चौधरी, सार्थक शर्मा, कपिल शर्मा, दीपक बाबरे, पुष्पेंद्र चौधरी, सोमपाल, प्रियंक देव, संजय राठी, महेंद्र सैनी, तेजपाल सिंह, गौरव, अनिल सिंह, मनोज त्यागी, मोबिन अली, पासी राकेश, मनोज कौशिक, संगीता जावला, संध्या रानी, अर्चना आर्या, प्रदीप नागर, दिवाकर शर्मा, सुमित कुमार, अनिरूद्घ उपमन्यु, राजन कुमार, कुलदीप शर्मा, डॉ फारुख हसन, मुशर्रफ अली, सुभाष सिंह, डॉ अनुज कुमार, अमित कुमार उपाध्याय, सुनील गोयल, प्रमोद कुमार, विपिन कुमार सैनी, रेशू गुप्ता आदि सैंकड़ों की संख्या में जनपद के सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। अटेवा मेरठ के जिलाध्यक्ष मुनिराम यादव के नेतृत्व में मेरठ से आए शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी सांसद को ज्ञापन सौंपा। मेरठ से डॉ मंजू सिंह, रामेंद्री गुरियन, नीतू रानी, संजय सिंह तोमर, कपिल कुमार, आदेश कुमार, राजेश गुरियन आदि सैंकड़ों साथी उपस्थित रहे।