Monday, February 10, 2025

हरदोई में डंपर और पीएनजी गैस टैंकर की भिड़ंत, गैस लीक होने से हाईवे बंद

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में डंपर और पीएनजी गैस टैंकर की भीषण टक्कर हुई, जिसके बाद गैस लीक होने लगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया। मामला हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे का है।

 

सांसद हरेन्द्र सिंह मलिक ने संसद में उठाई गरीब, किसान और मजदूरों की आवाज

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात सदरपुर के पास एक डंपर और पीएनजी गैस सिलेंडर से भरे टैंकर के बीच टक्कर हुई थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखे सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बिलग्राम और माधोगंज पुलिस मौके पर पहुंची। हाईवे को तुरंत ही बंद कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

 

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

 

फायर ब्रिगेड और गैस कंपनी को भी सूचित किया गया। बता दें कि इस हादसे में दोनों वाहनों के चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से टैंकर के चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन की टीमें गैस रिसाव को रोकने और हालात को नियंत्रित करने में जुटी हैं। गैस लीक के कारण कटरा-बिल्हौर हाईवे पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था।

 

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

 

दमकल विभाग और गैस कंपनी की टीमों ने मौके पर गैस रिसाव को काबू में कर लिया। कुछ घंटों के बाद हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय