Saturday, May 10, 2025

हिमाचल प्रदेश के ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, पूरे जिले में हाईअलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के चिंतपूर्णी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले बेहड़ भटेड़ ग्रामीण क्षेत्र में खेतों के पास खाली जगह शनिवार सुबह ग्रामीणों को मिसाइल के टुकड़े जैसा संदिग्ध मलबा दिखाई दिया। यह टुकड़ा पिरथीपुर-जोड़बड़ संपर्क मार्ग के मध्य खाली जगह गिरा पाया गया। इस आशंका के साथ कि यह टुकड़ा किसी मिसाइल का हिस्सा हो सकता है तो ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय चिंतपूर्णी पुलिस को सूचित किया।

पाकिस्तान की गोलीबारी में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त शहीद

 

स्थानीय लोगों के अनुसार यह टुकड़ा शुक्रवार की आधी रात के बाद गिरा और सुबह होते ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को लगी। गनीमत यह रही कि यह टुकड़ा एक खाली स्थान पर गिरा जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। हालांकि इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है और लोग चिंतित हैं।

अमृतसर में रेड अलर्ट, नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के आदेश, गुरु ग्रंथ साहिब सुरक्षित स्थान ले जाए गए

प्रारंभिक अटकलों में यह आशंका जताई जा रही है कि यह मलबा पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइल का हिस्सा हो सकता है जिसे भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने हवा में ही निष्क्रिय कर दिया होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच रात भर हुआ हवाई संघर्ष, कई मिसाइल हमले नाकाम, भारत ने चार एयरबेस पर की कार्रवाई 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है की शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे खेतों के पास तेज बिजली के साथ जोरदार धमाका हुआ जिससे सारे गांव वाले सेहम गए सुबह जब जाकर देखा तो वहां एक मिसाइल का टुकड़ा गिरा हुआ था।

वहीं एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि चिंतपूर्णी क्षेत्र में मिसाइल के अवशेष गिरने की सूचना मिली है। जिस पर डीएसपी अंब को इस बारे में घटनास्थल पर पुख्ता जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव और सीमा क्षेत्रों में बढ़ी गतिविधियों के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। विशेषकर ऊना जिला जो पंजाब की सीमा से सटा हुआ है को अत्यधिक संवेदनशील घोषित करते हुए पूरे जिले में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय