Tuesday, April 22, 2025

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत, 30 से ज़्यादा घायल, यूपी के थे ज्यादातर यात्री

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर से बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया है। इसमें 10 लोगों मारे गए हैं, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। जैसे ही बस जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बेकाबू बस खाई में जा गिरी। बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए।

रियासी की SSP मोहिता शर्मा ने बताया कि बस में सवार अन्य यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है। ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं।

सुरक्षाबलों ने शिव खोड़ी मंदिर इलाके को सिक्योर करके अपने कब्जे में ले लिया है। आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों का समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में अंबेडकर देश के पहले नागरिक जिन्होंने विदेश जाकर अर्थशास्त्र में पीएच.डी की उपाधि हासिल की
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय