गाजियाबाद। हिंदू नव वर्ष की शुरुआत के साथ ही चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है। दिल्ली की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी नवरात्रि के दौरान मीट की सभी दुकानों को शत-प्रतिशत बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर वर्ष नवरात्रि के दौरान गाजियाबाद में मीट की सभी दुकानें बंद रखी जाती हैं और इस वर्ष भी यह प्रतिबंध पूरी तरह से लागू रहेगा। उन्होंने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नवरात्रि के दौरान कोई भी मीट की दुकान खुली न रहे।
शहर विधायक संजय शर्मा ने इस फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी विशेष रूप से ध्यान देंगे कि नवरात्रि के दौरान किसी भी मीट की दुकान खुलने न पाए। यदि कोई दुकान खुली पाई जाती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
फूड सेफ्टी विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि मंदिरों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाए ताकि वहां मीट या नॉनवेज की बिक्री न हो।
गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने सभी विभागों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं ताकि नवरात्रि के दौरान धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बना रहे।