Monday, February 24, 2025

स्वास्थ्य विभाग में मिलेगी 10 हजार नौकरियां, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह ने बताया पूरा प्लान

हरिद्वार। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मंगलवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में तंबाकू निषेध कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि 10,000 नौकरियां स्वास्थ विभाग द्वारा दी जाएंगी, जिसमें 3000 नर्स स्टाफ की हैं। जल्दी ही इस अभियान को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 60 दिन तक तंबाकू मुक्त अभियान पूरे उत्तराखंड में चलाया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं से इस अभियान में जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने हरिद्वार जिले में अच्छा कार्य करने वाले सभी मेडिकल स्टाफ और टीम को बधाई दी।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत में फ्री इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां कि आयुष्मान सबके लिए है तथा अभी तक 53 लाख लोगों ने कार्ड बनवा रखे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव में प्रत्येक महीने स्वास्थ चौपाल लगाई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में सजगता की वजह से तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

डॉ रावत ने कहा कि हम अपने राज्य को तंबाकू मुक्त कैसे करें इसको लेकर व्यापक अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 9 लाख 73 हजार लोगों ने तंबाकू छोड़ने की शपथ ली। इस अवसर पर मंत्री धन सिंह रावत ने सभी को तंबाकू का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, विकास तिवारी, अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह, सी.एम.ओ डॉ मनीष दत्त, रेड क्रॉस सचिव डॉ नरेश चौधरी, गंगा सभा के महामंत्री तनमय वशिष्ठ संदीप गोयल डॉ अर्चना ओझा, डॉ राणा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, सीएमएस राजेश गुप्ता सीएमएस रुड़की, एन एस रावत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तरुण एवं डॉ सुमित सक्सेना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय