Monday, December 23, 2024

महिला पहलवानो के समर्थन में युवक ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- देश में बेटी की इज्जत नहीं तो जी कर क्या फायदा ?

शामली। महिला पहलवानों के मामला को लेकर जहां देशभर में इस समय माहौल गरमाया हुआ है। वही  जनपद शामली से महिला पहलवानों के पक्ष में एक युवा द्वारा इच्छा मृत्यु की माँग करने का मामला सामने आया है। जहां पर विजय हिंदुस्तानी नाम के युवक ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर महिला खिलाड़ियों के पक्ष में आकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। उसका कहना है कि जिस देश जिनमें बहन बेटियों की इज्जत ही नहीं अब उस देश में जी कर क्या फायदा।

आपको बता दें कि पूरा मामला  शामली की कलेक्ट्रेट में उस समय हलचल पैदा हो गई जब विजय हिंदुस्तानी नाम का युवक  कलेक्ट्रेट में अर्धनग्न होकर पहुंचा और उसने अपने हाथों में कुछ पोस्टर लिए हुआ था जिन पर इंकलाब जिंदाबाद और मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत तो यह लिखा हुआ था।

जब पीड़ित  से इच्छा मृत्यु की मांग करने के मामले में उससे पूछा गया तो उसने बताया कि देश के अंदर पहलवान बेटियों के साथ जो जादती चल रही है। हम उसको देखते हुए जिलाधिकारी सामने से इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं। हिंदुस्तानी अपने हाथ में एक ज्ञापन भी लिए हुए था जिस पर लिखा हुआ था कि पिछले कुछ महीनों से देश की बेटियों के साथ जो दुर्व्यवहार चल रहा है। उसे देश के संविधान को तार-तार किया जा रहा है, इससे हमारी भावनाए आहत हुई है।

पहलवान बेटियों के साथ हुई  हरकत को देखते हुए पूरे  देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. इसलिए हम आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं। एक व्यक्ति को बचाने के लिए देश के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विजय हिंदुस्तानी ने मांग की है कि या तो बृजभूषण शरण सिंह प कार्रवाई की जाए नहीं तो उसकी इच्छा मृत्यु की मांग को पूरा किया जाए।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय