Friday, April 4, 2025

शामली में अलग-अलग मामलों में 13 वांछितों को भेजा जेल

शामली। जनपद पुलिस द्वारा वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये अभियान में कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 13 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गत रात्रि एसपी अभिषेक के निर्देश पर जनपद पुलिस ने चलाये अभियान में वांछित, वारंटी, एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें राहुल पुत्र राधेश्याम निवासी मौहल्ला पंसारियान, जय सिंह पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम कमाला बागपत, संजू पुत्र रामफल झीवर उर्फ रामपाल निवासी ग्राम कसेरवा कला, धीरज पुत्र रामकुमार उपाध्याय निवासी माजरा रोड, राजेश कुमार पुत्र इन्द्रपाल निवासी नईबस्ती माजरा रोड, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम भनैडा उदा,

सोमपाल पुत्र धीरा सिंह निवासी ग्राम नोजल, मुन्ना पुत्र जानू निवासी ग्राम कुतुबगढ, कृष्णपाल पुत्र जुम्मा निवासी ग्राम अहमदपुर, प्रवीण सिंह पुत्र जसमेर टिल्लू निवासी हसनपुर, साजिद पुत्र फीमू निवासी ग्राम दभेडी खुर्द, इनाम पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम दभेडी खुर्द, जिशान पुत्र मनशा निवासी ग्राम भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय