Tuesday, May 6, 2025

उत्‍तर प्रदेश में सात जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया। मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी से सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ बनाए गए हैं। इस तबादला सूची में महाकुंभ मेले के डीआईजी रहे वैभव कृष्ण का नाम भी शामिल है। वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता को लखनऊ का गृह सचिव बनाया गया।

 

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया है, जबकि इटावा के एसएसपी संजय कुमार वर्मा मुज़फ्फरनगर के नए एसएसपी होंगे।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू तौमर का शोरूम पर धरना प्रदर्शन,कंपनी पर खराब सामान बेचने का आरोप

सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी नियुक्त किया गया है। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्ता गृह सचिव उत्तर प्रदेश शासन होंगे, जबकि प्रयागराज में महाकुंभ के डीआईजी अब वाराणसी परिक्षेत्र के नए डीआईजी होंगे।

अयोध्या के एसएसपी राजकरण नैयर गोरखपुर के एसएसपी बनाए गए हैं जबकि गोरखपुर के एसएसपी डाक्टर  गौरव ग्रोवर को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया है।
35वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह फतेहपुर के नए एसपी नियुक्त किए गए हैं।  कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अब इटावा के नए एसएसपी होंगे।  गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार द्वितीय अब कौशांबी के नए एसपी होंगे।
फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है, संत कबीर नगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता कानपुर में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं ,पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीणा को संत कबीर नगर का नया एसपी और भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसपी लक्ष्मी नारायण मिश्रा रेलवे गोरखपुर के नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव इटावा के एसएसपी नियुक्त किए गए, जबकि उनके स्थान पर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी भेजा गया है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की कमान मिली।

मुज़फ्फरनगर में घर से निकले बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, माहौल हुआ ग़मगीन

 

गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में भी प्रशासन और पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ था। उस समय 16 आईएएस अधिकारियों और 11 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया था। इसी क्रम में अयोध्या के जिलाधिकारी भी बदले गए थे और निखिल टीकाराम फूंडे को अयोध्या का नया डीएम बनाया गया था। इसी साल मार्च के महीने में सात आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इस दौरान आईपीएस बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय