Monday, December 23, 2024

राजस्थान की कॉपर माइंस में लिफ्ट की चेन टूटने से बड़ा हादसा, खादान में फंसे 15 लोगों में से अबतक 8 सुरक्षित निकाले गए

झुंझुनू। राजस्थान में नीम का थाना स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पहले राउंड में बुधवार सुबह करीब 7 बजे खदान से 3 लोग सुरक्षित निकाले गए थे, जिन्हें जयपुर रेफर किया गया। दूसरे राउंड में सुबह करीब 9 बजे 5 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी की स्थिति ठीक है। रेस्क्यू में लगे अधिकारियों का कहना है कि सभी 7 लोगों को जल्दी सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

मंगलवार शाम नीमकाथाना जिले के खेतड़ी नगर स्थित खदान में 1875 फीट की गहराई में लिफ्ट की चेन टूट गई थी। जिससे 15 अधिकारी और कर्मचारी फंस गए थे। अंदर फंसे लोगों के लिए रात में दवाइयां और फूड पैकेट भेजे गए थे।

14 मई की शाम को केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी थी। रात 8 बजे माइंस से बाहर निकलते समय हादसा हो गया। लिफ्ट में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन (केसीसी) के बड़े अधिकारी हैं। रेस्क्यू रैपिड टीम के प्रभारी डॉ. महेंद्र सैनी ने बताया कि 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया है। उनमें से तीन लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया। शेष 7 लोग खदान में सुरक्षित हैं। डॉक्टरों की टीम उन तक पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की सूचना के तत्काल बाद ही अधिकारियों को बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में लिफ्ट की रस्सी टूटने से हुए हादसे की सूचना प्राप्त हुई। संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत, बचाव कार्य तेजी से संचालित करने, प्रभावितों को हर संभव मदद व स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु से इस हादसे में घायल सभी नागरिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने की कामना करता हूं।

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने एक्स पर लिखा कि झुंझुनू के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में हुए हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अभी तक 8 लोगों को निकाला जा चुका है। मैं खदान में फंसे लोगों के सकुशल बाहर आने और रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा होने की कामना करती हूं।

खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर घटना के कुछ समय बाद ही घटनास्थल पर पहुंच कर बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। खदान के अंदर खेतड़ी उप जिला अस्पताल के डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, शीशराम गुर्जर और इंजीनियर्स की दस सदस्यीय टीम भेजी गई थी।

सोमवार को कोलकाता से विजिलेंस की टीम आई थी। सोमवार से कॉपर माइंस का निरीक्षण चल रहा था। मंगलवार दोपहर टीम ने खेतड़ी नगर खदान का दौरान किया था। शाम करीब 5 बजे टीम कोलिहान माइंस में पहुंची थी। इसके बाद केसीसी चीफ समेत विजिलेंस की टीम माइंस में नीचे उतरी।

माइंस में 15 अधिकारी व कर्मचारी फंस गये थे, जिनके नाम हैं-

जीडी गुप्ता, इकाई प्रमुख, केसीसी

उपेंद्र पांडे, मुख्य सतर्कता अधिकारी, दिल्ली

एके शर्मा, उपमहाप्रबंधक, खदान एवं कोलिहान खदान

विनोद सिंह शेखावत, वरिष्ठ प्रबंधक विद्युत

एके बैरा, सहायक उप महाप्रबंधक, मैकेनिकल

अर्णव भंडारी, मुख्य प्रबंधक, खदान

यशोराज मीणा, सहायक उपमहाप्रबंधक

वनेंदु भंडारी, सहायक उप महाप्रबंधक, विजिलेंस

विकास पारीक, फोटोग्राफर

निरंजन साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, रिसर्च

करण सिंह गहलोत, सुरक्षा अधिकारी

रमेश नारायण सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, खदान

प्रीतम सिंह, प्रबंधक

हरसीराम।

भागीरथ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय