नोएडा। गौतम बुद्ध नगर लोक सभा सीट पर 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सोमवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार ने सोमवार को नामांकन वापस नहीं लिया।आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन था।
इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से अब 15 उम्मीदवार मैदान में होंगे, जहां आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
जिला सूचना कार्यालय ने एक बयान में कहा कि गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने आज 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने के लिए निर्धारित समय तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इस निर्वाचन क्षेत्र से 25 निर्दलीयों सहित कुल 34 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से 19 के आवेदन 5 अप्रैल को जांच के बाद खारिज कर दिए गए थे।
गौतमबुद्ध नगर में भाजपा के डा. महेश शर्मा, समाजवादी पार्टी के डा. महेंद्र सिंह नागर, बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी, राजीव मिश्रा (जय हिंद नेशनल पार्टी), नरेश नौटियाल (भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता), मनीष कुमार द्विवेदी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), रण सिंह डूडी (सुपर पावर इंडिया पार्टी), नर्वदेश्वर (सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी), किशोर सिंह (नेशनल पार्टी), भीम प्रकाश जिज्ञासु (वीरों के वीर भारतीय पार्टी) और कुमारी शालू (लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी) हैं। इसके अलावा पराग कौशिक, महकार सिंह, मोहम्मद मुमताज आलम और शिवम आशुतोष निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 लाख से ज्यादा मतदाता अपना मतदान करेंगे।