Tuesday, April 15, 2025

गाजियाबाद में विदेशी मुद्रा के नाम पर लकड़ी कारोबारी से 2.50 लाख ठगे

गाजियाबाद। साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के न्यू अशोक नगर निवासी लकड़ी कारोबारी सादिक से तीन जालसाजों ने विदेशी मुद्रा देने के नाम पर 2.50 लाख रुपये की ठगी कर ली।

 

मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे

 

 

10 मार्च को जालसाजों ने भोपुरा चौक पर बुलाकर कुछ विदेशी मुद्रा ऊपर रखकर रद्दी से भरा बैग थमा दिया। इसके बदले में 2.50 लाख रुपये की नकदी लेकर चले गए। धोखाधड़ी का पता चलने पर लकड़ी कारोबारी ने तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

मेरठ में बेटी को सहेली के साथ देखा आपत्तिजनक हालत में, मां के उड़े होश, समलैंगिक रिश्ते का किया विरोध तो दोनों हुई लापता

 

कासगंज निवासी संजय यादव ने विदेशी मुद्रा खरीदने के चक्कर में 2.24 लाख रुपये गंवा दिए थे। यह ठगी उनसे शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में ही हुई थी। जालसाज ने उन्हें कम रुपये में 17 लाख कीमत की विदेशी मुद्रा देने का झांसा दिया था। इसके बाद 27 दिसंबर की दोपहर शालीमार गार्डन के भारत माता चौक पर बुलाया। फिर आठ गुना फायदे का लालच देकर लाखों ठग लिए। 28 दिसंबर की रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन आज तक पुलिस उन जालसाजों का गिरफ्तार करना तो दूर उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ें :  सीएम रेखा गुप्ता और एलजी वीके सक्सेना ने किया वजीराबाद में यमुना की सफाई का निरीक्षण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय