मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ रुपये की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन रिमोट का बटन दबाकर लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की, जिसका सीधा प्रसारण मुजफ्फरनगर के आईटीआई सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन के व्यवसाय शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि और उज्ज्वला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, और आईटीआई में गरीब बच्चों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण जैसी योजनाओं को गरीबों के जीवन स्तर को उठाने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया।
गाजियाबाद में एक ही फंदे पर लटके मिले नवदम्पत्ति के शव, जेब से मिला सुसाइट नोट
मंत्री ने माताओं और बहनों से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर गरीब परिवार तक शिक्षा और विकास के अवसर पहुंचाना है।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुजफ्फरनगर के कुल 2,47,646 लाभार्थियों को सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी के रूप में 508.14 रुपये प्रति रिफिल की धनराशि हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने लाभार्थियों को सांकेतिक चेक भी वितरित किए और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने किया।