नई दिल्ली। दिल्ली के बदरपुर में आग लगने के बाद एक दो मंजिला इमारत ढह गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार रात की है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, बदरपुर इलाके में रात करीब 10:50 बजे आग लगने की सूचना मिली।
गर्ग ने कहा, कुल 19 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाया जा रहा है और कूलिंग का काम जारी है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि इमारत ढह गई है।