Friday, November 22, 2024

गाज़ियाबाद में पब्लिक बीजेपी नेता को पीटती रही, पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड

गाजियाबाद, | गाजियाबाद में बीजेपी नेता से हुई मारपीट में डीसीपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। शालीमार गार्डन चौकी इंचार्ज योगेश कुमार और मुख्य आरक्षी शाहिद खान पर ये कार्रवाई हुई है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे और पब्लिक बीजेपी नेता को पीटती रही। खुद बीजेपी नेता ने पुलिस जीप पर पहुंचकर भीड़ से बचाने का आग्रह किया था।

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भारत माता चौक पर रविवार देर शाम महिला-पुरुषों ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रिजवान खान मीर पर हमला बोल दिया था। उन्हें दौड़ाकर और सड़क पर गिराकर पीटा। कुर्ता फाड़ डाला। हमले में उनका सिर फट गया। वे लहूलुहान तक हो गए।

इस मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इसमें घटनास्थल पर एक पुलिस जीप खड़ी है। जीप का हूटर बज रहा है, लेकिन कोई पुलिसकर्मी नीचे नहीं उतरा। लहूलुहान बीजेपी नेता बार-बार कह रहे हैं कि अरे कोई बचाने वाला है या नहीं। आखिर में खुद रिजवान भागते हुए पुलिस जीप पर पहुंचते हैं। इतने पर भी जीप में बैठे पुलिसकर्मी नीचे नहीं उतरते। इसके बाद रिजवान अपनी जान बचाने के लिए इनोवा कार के अंदर बैठ जाते हैं।

रिजवान खान मीर की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के अब्दुल साबिर सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया है। इस मामले में साबिर, कादिर, आदिल और आकिल को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। इन सभी पर मारपीट, हमला, बलवा करने की धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर बाकी आरोपियों को पहचानने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय