मेरठ। लिसाड़ी गेट में पति से झगड़े के बाद एक मां अपनी एक माह की बेटी को पति के घर के बाहर छोड़कर चली गई। बच्ची काफी देर तक धूप में रोती रही। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मजीद नगर रहने वाले करीम ने बताया कि चार साल पहले उसकी शादी बिजनौर निवासी एक युवती के साथ हुई। उसने मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया। समझौते के नाम पर रुपये लेकर फैसला कर लिया था। दूसरे युवक से शादी कर ली। उसके साथ भी कुछ दिन रही। उसके खिलाफ भी दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवा दिया।
उससे भी समझौते के नाम पर रुपये ठग लिए थे। एक साल पहले वह दुबारा से उसके साथ किराए के मकान में रहने लगी। एक महीने पहले वह अपने पति को छोड़कर मायके चली गई। सुबह वह अपनी एक माह की बेटी को छोड़कर चली गई। उधर, लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह का कहना हैं कि चौकी इंचार्ज को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।