Monday, May 5, 2025

देश में सभी को त्योहार मनाने का अधिकार, सिर्फ एक समुदाय को टारगेट करना गलत : वारिस पठान

मुंबई। उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन मस्जिदों के ढंकने के मामले पर एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रवक्ता वारिस पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश में सभी को अपना त्योहार मनाने का अधिकार है। सिर्फ एक समुदाय को टारगेट करना गलत है। एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, “हमारे भारत में कभी ऐसा नहीं होता था। संभल में 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मुज़फ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में युवक और महिला की मौत

[irp cats=”24”]

 

कई सारी मस्जिदों को ढंक दिया गया है। सीओ ने जुमे की नमाज बाद में और अपने घर में पढ़ने की धमकी दी, जबकि जुमे की नमाज घर में नहीं पढ़ी जा सकती, लोगों का मस्जिद जाना जरूरी होता है। वे यह बोल सकते थे कि हिंदू भाई अपनी होली मनाएं और मुसलमान भाई अपनी नमाज पढ़ें और हम लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेंगे। लेकिन आप सिर्फ एक समुदाय को टारगेट कर रहे हैं। वहीं, सीएम उनकी तारीफ कर रहे हैं। देश में सभी को अपना त्योहार मनाने का अधिकार है।” दरअसल, होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने से सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

 

 

प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट है। संवेदनशील जिलों में से एक संभल में अधिक संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, “जहां पर भाजपा की सरकार है, वहां पर ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। पुलिस प्रशासन को अलर्ट होना चाहिए। कुछ अराजक तत्व जब गलत हरकत करें तो उनकी तुरंत गिरफ्तारी करनी चाहिए। लोगों को गलत स्टेटमेंट देने से बचना चाहिए।” महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे के हिंदुओं से मल्हार सर्टिफिकेशन प्राप्त दुकानों से सिर्फ झटका मटन खरीदने की अपील पर वारिस पठान ने कहा, “इनका सिर्फ एक ही काम है कि रोज सुबह उठो और हिंदू-मुसलमान करो। वे सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने और दो मिनट की मीडिया फ्रेम के लिए रोज अनाब-सनाब बकवास कर रहे हैं। वे जो करना चाहते हैं, करने दीजिए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय