Saturday, May 18, 2024

नोएडा में 20 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा । थाना सेक्टर- 126 पुलिस ने सुपारी लेकर हत्या करने वाले 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह जनपद हाथरस के एक थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके पास से पुलिस ने वर्ष 2022 में सेक्टर 94 के पास हुई एक व्यक्ति की हत्या में प्रयुक्त  देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश मेहंदी हसन को जिंदल फार्म हाउस पुस्ता रोड सेक्टर 127 के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से हत्या करने में प्रयुक्त किया गया देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 10 मई वर्ष 2022 को आरोपी ने ऋषि पाल शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी दिल्ली को सेक्टर 94 के पास रोककर, उन्हें गोली मार दिया था। इस घटना में उनकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अकील, विशाल तथा ऋषि पाल शर्मा की पत्नी पूजा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।
 पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया था कि उन्होंने मेहंदी हसन को सुपारी देकर ऋषि पाल शर्मा की हत्या करवाई थी। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से फरार चल रहे मेहंदी हसन की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक की पत्नी पूजा और अकील में प्रेम संबंध थे। ऋषि पाल दोनों के बीच में रोड़ा बन रहा था। उसे रास्ते से हटाने के लिए इस हत्या की योजना अकिल और  मृतक की पत्नी पूजा ने बनाई। उसे मेहंदी हसन को इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए एक लाख रुपया दिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के ऊपर पूर्व में हत्या के प्रयास, लूटपाट, हत्या सहित 8 मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय