Saturday, April 19, 2025

मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गोली लगने से घायल

मेरठ। थाना कंकरखेडा पुलिस व एसओजी टीम की सयुक्त कार्यवाही में हत्या का वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी दौराला के निर्देशन में आज दिनांक 26.11.2024 को लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग करायी जा रही थी।

 

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

 

चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से प्राप्त सूचना हुई कि ब्रहम्वती निवासी ग्राम पोहल्ली थाना सरधना मेरठ के पुत्र लाखन सिंह उम्र करीब 27 वर्ष की दिनांक 08.06.2024 को अपहरण कर गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित/ इनामी घोषित अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी पुत्र तेजगिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद एक बाईक से आ रहे है। पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो को रोकने का ईशारा किया गया, तो बाइक भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जा रहा था कि एनएच 58 से लाला मोहम्मदपुर की तरफ जाने वाले मार्ग बाइक सवार अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।  पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी।

 

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

अभियुक्त मोनू उर्फ मोहन गिरी पुत्र तेजगिरी निवासी ग्राम जलालाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद और सोहेल पुत्र रहीश कुरैशी हाल निवासी ग्राम लावड़ थाना इंचौली जनपद मेरठ को गोली लगने से घायल हो गये। अभियुक्त का अन्य साथी मौके से फरार होने लगा। जिससे काम्बिंग के दौरान अभियुक्त हारुन पुत्र मेहरू कुरैशी निवासी डासना गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्तगण के विरूद्व थाना कंकरखेडा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में छात्राओं का अनोखा विरोध: शराब ठेके के खिलाफ फूल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचीं छात्राएं और शिक्षिकाएं
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय