मेरठ। संविधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मेरठ द्वारा पुलिस लाईन में पुलिस के अधि0/कर्म0गणों को “भारत के संविधान” की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई गई।
अब पैन 2.0 होंगे जारी, सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन को उन्नत बनाने का किया फैसला
प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन के क्रम में सभी सरकारी संस्थाओं/कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में 26.11.2024 को भारत के संविधान के प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन स्थित बहुउद्देशीय हॉल में किया गया। एसएसपी मेरठ द्वारा बहुउद्देशीय हॉल में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को शपथ दिलायी गयी । उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स मेरठ एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत किया गया, जो दिनांक 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, जिसे भारतीय इतिहास में एक नये युग के प्रारम्भ के रूप में देखा जाता है । संविधान को अपनाये जाने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को दर्शाते हुए इस कार्यक्रम को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है । यह स्मरणोत्सव 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस के रूप में मनाया गया । उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गई ।