Wednesday, January 29, 2025

राहुल गांधी का मोहन भागवत के ‘आज़ादी’ वाले बयान पर बड़ा हमला

 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस पर तीखा हमला किया। मध्यप्रदेश के महू में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली’ में राहुल गांधी ने भागवत के हालिया बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

एटा में जेलर प्रदीप कश्यप की हरकतों से परेशान जेल वार्डन राजीव हंस कुमार का बयान वायरल

 

राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले आरएसएस के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, वह झूठी आजादी थी। असली आजादी तो नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मिली।” राहुल गांधी ने इस बयान को सीधा संविधान और भारत की स्वतंत्रता संग्राम की विरासत पर आक्रमण करार दिया।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी

उन्होंने संघ और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, “ये लोग स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं थे। उनके विचार और सोच कभी भी देश की आजादी के आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे। अब ये लोग हमारे स्वतंत्रता संग्राम को झूठा बताकर उसके इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।”

 

 

 

राहुल गांधी ने संविधान को बचाने और भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करने का वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उन हर प्रयासों का विरोध करेगी, जो भारत की स्वतंत्रता, संविधान, और समानता के विचार को नुकसान पहुंचाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “संविधान हमें हर भारतीय को समान अधिकार और स्वतंत्रता का वादा करता है। लेकिन, ये लोग संविधान पर हमले कर रहे हैं और भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने का काम कर रहे हैं।”

राहुल गांधी का यह बयान बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ उनके लगातार हमलों की कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
142,970SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!