खतौली। थाना रतनपुरी क्षेत्र में गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात को दुस्साहसिक बदमाशों ने एक दंपत्ति सहित दो युवकों को तमंचों से आतंकित करके हज़ारों की नगदी के अलावा सोने चांदी के आभूषण लूट लिए। एक पीडि़त युवक ने दो लुटेरों को पहचान कर इनके विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। लूट की वारदात होने से रतनपुरी पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
मुज़फ्फरनगर में बिजलीघर के अंदर घुसकर एसएसओ को पीटा, बकाया बिल की वजह से कनेक्शन काटने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार गांव फुलत निवासी युवक शिवकुमार पुत्र नत्थन सिंह ने रतनपुरी थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात लगभग 9 बजे वो बाईक द्वारा राजवाहे की पटरी से होकर मुजफ्फरनगर से वापस अपने गांव फुलत लौट रहा था। गांव रायपुर नंगली के जंगल स्थित आम के बाग के पास खडे तीन बदमाशों ने हाथ देकर बाईक रोकने का इशारा किया। बाईक ना रोकने पर एक बदमाश ने हाथ पे डण्डा मार दिया। जिसके चलते अनियंत्रित होकर वो बाइक सहित सड़क पर गिर गया। तीनों बदमाशों तमंचों से आतंकित करके बाग के अन्दर बनी ट्यूबेल पर ले जाकर लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने सोने की एक चैन, चांदी का ब्रेसलेट व कानों की सोने की बाली, सोने की अगूंठी तथा आठ सौ रूपये लूट लिये।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
शिवकुमार ने बताया कि बदमाशों ने उससे पहले गांव फूलत निवासी अमित पुत्र हरपाल से पांच हज़ार रूपये तथा बंजरपाल पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम सिकन्दरपुर कला थाना रतनपुरी से तीन हजार रूपये एवं सोमीन पुत्र अब्दुल लतीफ से साढ़े चार हजार रूपये व उसकी पत्नी शबाना पत्नी सोमीन निवासी ग्राम कैराना थाना कैराना जनपद शामली के कानों के सोने के कुंडल, कानो की सोने की बाली, चांदी की पाजेब, सोने का लॉकेट लूट चुके थे। बदमाश मारपीट करने के बाद सभी को ट्यूबैल के दरवाज़े और बाईक से बांध कर अपनी लाल रंग की अपाची बाईक नंबर यूं पी 12 ए डब्ल्यू 645० पर बैठकर फरार हो गए। बंधनमुक्त होकर थाने पहुंचे पीडि़त शिवकुमार ने बताया कि उसने लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों में से दो को पहचान लिया है। जिनमें से एक का नाम विनोद गडरिया तथा दूसरे का संदीप पाल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है।