हरिद्वार। जनपद के कोतवाली रुड़की पुलिस ने गन्ने के खेत में गऊकशी कर रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर 250 किलो गौमांश बरामद किया है। पुलिस के आने की भनक लगते ही दो महिलाओं सहित पांच मौका देखकर फरार हो गए।
रुड़की कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक चंद्र मोहन ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जौरासी के रहने जावेद, अमजद, परवेज, इमरान व नवाजिस दो महिलाओं के साथ खटका बाईपास के पास मौहम्मद अली लगड़े के गन्ने के खेत में गौकशी कर रहे हैं।
रुड़की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपित जावेद को हिरासत में लेकर मौके से 250 किलोग्राम गोमांस, एक मोटरसाइकिल व गोमांस कटान उपकरण बरामद किये। अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार किये गए जावेद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की हरिद्वार का गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत चालान किया गया।