Friday, April 26, 2024

मुज़फ्फरनगर में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को 25000 पुलिस एवं केन्द्रीय पुलिस बल तैनात

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव-2024 के प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को जनपद मुजफ्फरनगर में मतदान होना है जिसके लिये जनपद में 868 मतदान केन्द्र तथा 1972 मतदान बूथ बनाये गये हैं। कुल मतदान बूथ में 378 क्रिटिकल/वल्नेरबल बूथ हैं।

मतदान को शान्तिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद  में पर्याप्त  संख्या में पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर का पुलिस बल में 1726 निरीक्षक/उपनिरिक्षक, 17 महिला निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 130 प्रशिक्षु उपनिरीक्षक, 18 प्रशिक्षु महिला उपनिरीक्षक, 1726 मुख्य आरक्षी/आरक्षी तैनात कर दिए गए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बाहरी जनपद/राज्य से प्राप्त पुलिस बल में 355 निरीक्षक/उपरनिरीक्षक, 3078 मुख्य आरक्षी/आरक्षी 3154 होमगार्ड, 6 कम्पनी पीएसी की तैनाती की गई है। इसके अलावा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कम्पनी तैनात रहेगी। मतदान के दौरान थाना मोबाईल/क्यूआरटी/क्लस्टर मोबाईल/पिकेट बनाई गई है, जिसमें डीएम/एसएसपी मोबाईल, 6 एडीएम/एसपी मोबाईल, 8 एसडीएम/सीओ मोबाईल, 26 जोनल पुलिस अधिकारी मोबाईल, 169 सेक्टर मोबाईल, 128 क्लस्टर मोबाईल, 20 थाना मोबाईल, 20 थाना क्यूआरटी, 20 सीएपीएफ क्यूआरटी, 20 पीकेट, 20 अंतर्जनपदीय बैरियर, 5 अंतर्राज्यीय बैरियर बनाये गये है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय