मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप और लायंस क्लब उन्नति, मुजफ्फरनगर द्वारा नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय नेकी राम गर्ग के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
मुज़फ्फरनगर में भारत विरोधी पोस्ट शेयर करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक स्वर्गीय नेकी राम गर्ग के पुत्र अमित गर्ग ने बताया कि संगठन की स्थापना 1999 में हरिद्वार में उनके पिता द्वारा की गई थी। इस उपलक्ष्य में हर वर्ष जिला, शहर और कस्बों में नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप आयोजित किए जाते हैं, जिससे कई लोगों को मुफ्त नेत्र ऑपरेशन की सुविधा मिलती है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में अब तक 150 से अधिक लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई, जिनमें से 25 लोगों के नि:शुल्क ऑपरेशन का निर्णय लिया गया है।
मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना
कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि स्वर्गीय नेकी राम गर्ग न केवल व्यापारियों के नेता थे, बल्कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी थे। उनके द्वारा स्थापित इस संगठन का 26वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। अमित गर्ग और उनका परिवार नेत्र जांच, ऑपरेशन और ब्लड शुगर जांच जैसे सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहा है। उन्होंने व्यापार मंडल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन और व्यापारी उन्नति करें।
मुज़फ्फरनगर में ‘छाती फटा’ गिरफ्तार, विभिन्न ज़िलों में किये थे डकैती समेत 16 जघन्य अपराध
डॉ. बालियान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में केवल तीन आतंकी हमले हुए, जिनका भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदमों से करारा जवाब दिया। इससे आतंकी घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में मुंबई हमले में 200 लोग मारे गए थे, लेकिन तब कोई जवाबी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सीजफायर पाकिस्तान के अनुरोध पर हुआ, जिसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं थी।