हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में एक पूर्व फौजी की क्रूरता ने देश को हैरान कर दिया है। उसने पत्नी को मारकर उसकी शव के टुकड़े-टुकड़े किए। उसके बाद उनको प्रेशर कुकर में पकाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए।
मुजफ्फरनगर नगरपालिका में टेंडर हो गए पूल,सभासदों ने ठेकेदारों को दी धमकी, डीएम ने बैठाई जांच
एक प्रमुख न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 35 साल की वेंकट माधवी की शादी 13 साल पहले 45 साल के गुरु मूर्ति से हुई थी। वह पहले सेना में काम करता था, लेकिन रिटायरमेंट के बाद हैदराबाद के कंचनबाग में डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था।
भोकरहेड़ी में बिल का कर दिया भुगतान, बिजली विभाग ने उखाड़ लिया मीटर,भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
दंपति दो बच्चों के साथ मीरपेट के न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहते थे। सुधा एक दिन अचानक से कहीं गायब हो गई, तो उसके माता-पिता काफी परेशान हो गए। उन्होंने 13 जनवरी को पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इस दौरान गुरु मूर्ति भी साथ था। उसने भी घबराने का बहाना किया। वह पुलिस के साथ जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा था। वह ऐसे जता रहा था कि उसको पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
मोदीनगर में अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों का हंगामा, दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा घंटों जाम
फिर पता लगा कि माधवी के गायब होने से पहले दंपति के बीच बड़ा झगड़ा हुआ था। पुलिस का गुरु मूर्ति पर शक गहराया। उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।
मुजफ्फरनगर में कोचिंग जा रही बेटी के साथ छेड़छाड़, भाई के विरोध पर की मारपीट, बंधक बनाने का भी आरोप
आरोपी ने बताया कि माधवी अपने मायके नंदयाल जाने की जिद कर रही थी। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हुई, जो हाथापाई में बदल गई। उसकी मौत होने के बाद शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उनको प्रेशर कुकर में पका दिया। उसके बाद उनको शहर के मीरपेट के जिल्लेलागुडा की एक झील में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयानों की पुष्टि की जा रही है।