Wednesday, April 23, 2025

ग्रांइडर ऐप द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा | नोएडा में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ एक युवक के साथ। युवक को ऑनलाइन डेटिंग करना भरी पड़ गया।

ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए आरोपियों ने युवक से लाखों की ठगी कर ली। साथ ही साथ खुद को क्राइम ब्रांच का बता युवक को डराया, धमकाया गया और उसके एटीएम से दो लाख से ज्यादा की रकम निकाल ली गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना बिसरख पुलिस द्वारा, ग्राइंडर ऐप के माध्यम से बुलाकर वादी की गंदी वीडियो बनाकर वादी को ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्तों 1.विक्की चन्दिला 2. अमित राजपूत 3. भोला को एक मोबाइल फोन व कुल 16,500/- रुपये व क्रेडिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है।

[irp cats=”24”]

दिनांक 02.02.2023 को ग्राइंडर ऐप के माध्यम से बुलाकर वादी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वादी को ब्लैकमेल कर क्रेडिट कार्ड लेकर मारपीट कर क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर 2 लाख 80 हजार रुपए निकाल लेने का मुकदमा दर्ज करवाया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया निकाले गये 2 लाख 80 रुपए आपस में बांटकर खर्च कर लेना तथा महंगी महंगी शापिंग कर लेना व शेष रुपए फरार अभियुक्त विशाल के पास बताया जाना प्रकाश में आया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय