Friday, November 15, 2024

वोल्वो स्लीपर बस के साथ 3 शराब तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे 15 लाख की शराब

ग्रेटर नोएडा। नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना दादरी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये 3 शराब तस्करो को करीब 15 लाख रुपए की शराब व एक वोल्वो स्लीपर बस के साथ गिरफ्तार किया है।

नारकोटिक्स टीम गौतमबुद्धनगर व थाना दादरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये दादरी बील कट से तीन शराब तस्कर अभियुक्त 1.मौहम्मद शाकिब 2. अब्दुला 3. सलीम को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अभियुक्तगण के कब्जे से एक वोल्वो स्लीपर बस 20 पेटी बोतल (750 एमएल) ब्लेन्डर प्राइड अवैध हरियाणा मार्का, 23 पेटी बोतल (750 एमएल) नाइट ब्लू अवैध हरियाणा मार्का, 78 पेटी पौवा (180 एमएल) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का, 59 पेटी अद्धा (375 एमएल) रॉयल जरनल अवैध चण्डीगढ मार्का बरामद की गयी है।

अभियुक्तगण शराब को बस मे स्लीपर सीट के नीचे बने बॉक्सो में छिपाकर ले जा रहे थे। इस शराब को मुरथल हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। पूछताछ पर तीनों ने बताया कि हम यह शराब मुरथल, हरियाणा से खरीदकर लाये है, जिसको लेकर हम सकरी, मुजफ्फरपुर, बिहार जा रहे थे। बिहार में शराब बन्द होने की बजह से उंचे दामों पर बेचकर हम मुनाफा कमाते हैं। मुनाफे में हम सभी की हिस्सेदारी रहती है।

किसी को शक न हो इसलिये हम स्लीपर बस में अम्बाला से बिहार के लिये लम्बी दूरी की सवारियों को बैठा कर बिहार जाते हैं, तथा मुरथल से भरी गयी शराब को इसी बस से ले जाकर सकरी, मुजफ्फरपुर बिहार में उंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रुपए है।

पकड़े गए आरोपियों ने हरियाणा से शराब खरीद कर वोल्वो बस की स्लीपर सीट के नीचे बोक्स मे रखकर प्लाई से ढक कर स्क्रू-पेंच द्वारा कसकर रखते हैं। किसी को शक न हो इसलिये स्लीपर बस में लम्बी दूरी की सवारियों को बैठा कर अम्बाला से बिहार ले जाते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय