नोएडा। थाना सेक्टर-58 पुलिस ने आज अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार 13 चोरी की मोटर साइकिल, 34 चाबियां व वाहन चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले विभिन्न उपकरण बरामद किया है। इसके अलावा चोरों ने 10 वाहनों को काट कर राह चलते फेरी करने वाले अज्ञात कबाड़ियों को बेच चुके हैं। इनके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में 26 मुकदमें दर्ज है। पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि आज एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-58 पुलिस ने 3 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त विजय गौतम पुत्र ओमी उर्फ ओम प्रकाश, आशीष उर्फ आशू पुत्र सुरेश तथा यासीन पुत्र यामीन को जयपुरिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पुरानी स्पेलण्डर व अन्य मोटर साइकिल व स्कूटी को रेती से घीसी हुयी चाबी से जो भी गाडियां खुल जाती है, उन्हें नोएडा, गाजियाबाद व अन्य जगहो से चुराकर किसी सूनसान जगह पर छिपा देते थे।
बाद में उन्हें अलग-अलग पार्टस खोलकर व काट कर अज्ञात फेरी करने वाले कबाड़ियों को कट्टे में रख कर बेच देते थे। जिससे एक मोटर साइकिल से प्राप्त लोहा व एल्यूमीनियम को सस्ते दोमो पर बेच देते थे। उन्होंने बताया कि एक मोटर साईकिल से 2 से 3 हजार रूपये कमा लेते थे, जिनको नशे करने व मौज-मस्ती में खर्च कर देते थे। उन्होंने बताया कि इनके गिरोह में और भी बदमाश शामिल है। उनकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तगण द्वारा अभी तक लगभग 10 वाहनों को काट कर फेरी करने वाले अज्ञात कबाड़ियों को बेचा जा चुका है। पुलिस द्वारा कबाड़ियों के भी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।