मुजफ्फरनगर। जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर एक बजे तक कुल 35.23 मतदान हो गया है। जिले की दो नगरपालिका व आठ नगर पंचायत में चुनाव लड रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
जिले के 698 बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है और पोलिंग बूथों पर वोटर पहुंचने शुरू हो गये हैं। अनेक बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी है।
जिले में आज सुबह 7 बजे शांतिपूर्ण वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम छः बजे तक चलेगी। जनपद में 2 नगरपालिका, 8 नगर पंचायतों पर वोटिंग हो रही है। पुलिस व प्रशासन चुनाव को लेकर अलर्ट हो गया है,
सुरक्षा को लेकर 7000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 647606 वोटर सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व उनके पति बीजेपी नेता गौरव स्वरूप ने परिवार सहित वोट डाली है।
नगरपालिका से सपा प्रत्याशी लवली शर्मा व उनके पति राकेश शर्मा ने भी वोट डाल दिया। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रेक्षक रणबीर प्रसाद के साथ बूथों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से शांति बनाए रखने तथा अधिक से अधिक वोटिंग करने की अपील की है।