सहारनपुर। जिले में डेंगू मरीजों का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। आज जनपद में डेंगू के चार नए मामले सामने आए है। जिले में अभी तक 375 डेंगू के मामले मिल चुके हैं। वहीं, छह लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। यह पीड़ित शहर व देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं।मौसम बदल रहा है। जिसकी वजह से वायरल बुखार के साथ-साथ डेंगू, चिकनगुनिया के मामले भी लगातार मिल रहे हैं। अस्पतालों की हालत यह है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज किया जा रहा है। निजी अस्पतालों में भी बुखार, डेंगू मरीजों की भीड़ है।
जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि मौसम बदलने के कारण संक्रामक रोगों की चपेट में लोग आ रहे हैं। जहां पर डेंगू का मरीज मिलता है, वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर एंटी लार्वा का छिड़काव करती है। इसके साथ ही लोगों को बचाव की जानकारी देती है।