Friday, January 10, 2025

एनसीआर के साप्ताहिक बाजारों में पर्स व आभूषणों को चुराने वाली 4 महिलाएं गिरफ्तार

नोएडा। फरीदाबाद से आकर एनसीआर के नोएडा क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस तथा ऑटो स्टैण्ड पर महिलाओं व युवतियों को निशाना बनाकर उनके पर्स व आभूषण समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली एक गिरोह की 4  महिलाओं  को थाना फेस-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के कब्जे से 4 चेन, 2 जोड़ी बिछवे, 15 हजार रूपये नकद, 4 आधार कार्ड व एक पेन कार्ड बरामद हुआ है।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में 2 चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद, पुलिस ने किया मुठभेड़ घायल

 

 

 

एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा कार्यालय सेक्टर-71 पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गत दिनों एक पीड़िता ने अपने साथ हुई चोरी की घटना के संबंध में लिखित सूचना दी थी। जिसके संबंध में थाना फेस 2 पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही थाना नोएडा पुलिस ने आज एक गोपनीय सूचना के आधार पर त्वारित कार्यवाही करते हुए नयागांव सब्जी मण्डी के पास से मीना पत्नी सोनू, राधा पत्नी सूरज, सुनीता पत्नी दीपक तथा गीता पत्नी बच्चू को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से उक्त चोरी के 4 चेन, 2 जोड़ी बिछवे, 15 हजार रूपये नकद, 4 आधार कार्ड व एक पेन कार्ड बरामद हुआ है।

 

मुजफ्फरनगर टाउनहाल में अव्यवस्था देख भड़की मीनाक्षी स्वरुप, अफसरों को दिए सुधरने के निर्देश

 

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्ताओं द्वारा बताया गया है कि एनसीआर क्षेत्र में बाहर से ग्रुप में आकर साप्ताहिक बाजार, दैनिक बाजार, बस स्टैण्ड तथा आटो स्टैण्ड पर महिलाओं को निशाना बनाकर उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणों की चोरी करने काम करती है।

 

सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल

 

 

 

उन्होंने बताया कि ये सभी महिलाएं नियमित रूप से लगने वाली मण्डी तथा साप्ताहिक बाजार में आने वाले ग्राहक विशेषकर महिलाओं को टारगेट करती थी। महिलाएं ग्राहकों का ध्यान भंग होने की प्रतीक्षा करते थे तथा थोड़ी सी भी चूक होने पर तुरन्त उनके पर्स व शरीर पर पहने आभूषणों को लेकर गायब हो जाती थी। ये सभी महिलायें समूह में कार्य करती थी। आभूषणों को चुरा लेने के उपरान्त पकड़े जाने की सम्भावना की आशंका होते ही अपने दूसरे साथी को चोरी किये गये आभूषणो व पर्स को पकड़ा देती थी। काफी मात्रा में आभूषण व अन्य सामान एकत्र हो जाने के बाद फरीदाबाद में जाकर बेच देती थी। उन्होंने बताया कि इनके गिरोह में शामिल अन्य की भी तलाश की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!