लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 38 जिलों में मतदान जारी है। गुरुवार को तीन बजे तक 40.80 फीसद तक मतदान हो गया है। राज्य निर्वाचन के अनुसार दोपहर तीन बजे तक मेरठ 41.49, बागपत 53.96, गाजियाबाद 34.69, गौतमबुद्ध नगर 53.29, बुलंद शहर 52.27,बदायूं 46.73,भदोही में 44.84 फीसदी मतदान हुआ है। कुल मतदान 40.80 फीसद हुआ है।
हाथरस के सिकंदराराऊ में बूथ पर किन्नर वोट डालते नजर आए। वोट करने के बाद उसने अपने पहचान पत्र को दिखाते हुए मताधिकार प्रयोग के महत्व के बारे में बताया। किन्नर ने कहा कि हमारे एक वोट से कोई जीत सकता है, तो एक वोट से हार भी सकता है।
उधर, आजमगढ़ में फर्जी वोटिंग के आरोपों को लेकर दो पार्षद प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। हंगामा कर रहे समर्थकों को दौड़ाकर भगाया। कई लोग धार्मिक स्थल में घुस गए।
वहीं, मेरठ करनावल में भाजपा की स्टार प्रचारक और पूर्व मिसेज यूनिवर्स रूबी फोगाट को पुलिस ने बूथ से बाहर निकाला। आरोप है कि वो बूथ में अंदर भाजपा प्रत्याशी सतीश का प्रचार कर रही थीं।
कानपुर के वार्ड 66 पशुपति नगर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी अभिनव शुक्ला और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच पुलिस के सामने हुई हाथापाई हो गई। मामूली बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
समाजवादी पार्टी ने घाटमपुर (कानपुर) में निर्दलीय प्रत्याशी के पति पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों को मताधिकार से वंचित किया जा रहा है।
शुरूआती मतदाताओं में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शामिल रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों में पार्षद के 581 पद के लिए 3,840 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार मैदान में हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सात नगर निगमों-मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर एवं अयोध्या में महापौर एवं पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6,111 मतदेय स्थल एवं 1,798 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसी तरह 95 नगर पालिका परिषदों में 8,198 मतदेय स्थल तथा 2,537 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।